Bollywood actor Sushant Singh Rajput was found dead at his Bandra residence in Mumbai on Sunday. The 34-year-old was found hanging at his home and his domestic help informed the police about the same. Sushant Singh Rajput revealed that he was enjoying it because he had always wanted to play cricket but he could never get into his school team. In his seven-year Bollywood career, Sushant Singh Rajput gave some solid performances which will forever be remembered by his fans.
सुशांत सिंह राजपूत, आज हमारे बीच नहीं हैं. एक नौजवान, हँसता खेलता इंसान हमारे बीच से चला गया कभी न लौट आने के लिए. सुशांत सिंह राजपूत बिहार से तालुक्क रखते हैं. बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. पर हो नहीं सका. क्योंकि बिहार में पैदा होते ही इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने का ठप्पा लगा दिया जाता है. इसलिए, जब क्रिकेट न हो सका तो इंजीनियर बन गए. AIEEE में सातवां रैंक आया. फिर एक्टर भी बन गए मुंबई जाकर. बाद में सिल्वर स्क्रीन पर क्रिकेटर बनने का सपना सुशांत सिंह राजपूत का पूरा भी हुआ. जब सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार रुपहले पर्दे पर निभाया. 2016 में डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत ने अपने इस सपने के बारे में खुलासा किया था कि वो धोनी के बड़े फैन है और वह उन्हें पिछले 10 सालों से भारत के लिए खेलते हुए देख रहे थे.
#SushantSinghRajput #MSDhoni #TeamIndia